श्री मोहित भाटी पुत्र ठाकुर रामभूल सिंह नम्बरदार गाँव भूपानी जिला फरीदाबाद हरियाणा के मूल निवासी है l इनके पिता गांव भूपानी के नम्बरदार है,भूपानी गांव ग्रेटर फरीदाबाद मे पड़ता बहुत ही धनाढ्य बड़े जमींदार है,मोहित भाटी ने स्नातक करने के उपरांत हरियाणा पुलिस मे सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति हो गई l दिनांक 4 अक्टूबर 2023 क़ो पुलिस प्रशिक्षण अकड़मी मधुवन मे अपने प्रशिक्षण के उपरांत पासिंग परेड के बाद जिला पलवल मे अपनी सेवाएं प्रदान करेगे युवा होनहार सब इंस्पेक्टर बेटा को बहुत बधाई एवं शुभकामनाए देते हुए राजपूत समाज इनके उज्जवल भविष्य विकास की कामना करता है l क्षत्रिय समाज को गौरवान्वित करने के मे लिए समाज की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभ कामनाएं 🙏🙏🌹🌹
श्री मोहित भाटी को बधाई |

Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours