कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार सभी वर्गो के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार सबका साथ और सबका विकास की भावना से बिना भेदभाव के विकास कार्य करवा रही है।
वे रविवार को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर स्थानीय महाराणा प्रताप चौक पर आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने खेल, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सर्व समाज के युवाओं को सम्मान पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। सेना का बड़े से बड़ा अधिकारी भी अपने जीवन में महाराणा प्रताप के सिद्धांतों व नीतियों को अपनाता हैं। वे प्रखर राष्ट्रवादी थे, जिन्होंने अंतिम सांस तक मुगलों से लोहा लिया। महाराणा प्रताप की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि उन्होंने जिंदगी में कभी हार नहीं मानी। महाराणा प्रताप किसी एक समाज के नहीं बल्कि सब समाजों के प्रेरणा स्रोत है। उनके सेनापति एक मुस्लिम थे और उन्होंने राष्ट्रवाद के लिए महाराणा प्रताप का साथ दिया था। उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि वह भी अपने जीवन काल में महाराणा प्रताप के दिखाए हुए मार्ग पर चले।
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि हल्दीघाटी की मिट्टी को विदेशी भी अपने माथे पर लगाकर गौरवान्वित महसूस करते हैं। वियतनाम और अमेरिका युद्ध के पश्चात वियतनाम के राष्ट्रपति से जब पूछा गया कि उन्हें इतना साहस कहां से मिला कि वे अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश से लड़ाई लड़े। इसके जवाब में उन्होंने बताया कि उनके प्रेरणा का स्रोत महाराणा प्रताप है, जिन्होंने घास की रोटी खाकर भी अपने धर्म तथा समाज को बचाने के लिए अपने जीवन काल में लगभग 200 लड़ाइयां जीती थी।
असंध के विधायक योगिंदर सिंह राणा ने कहा कि आज के युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेनी चाहिए और युवाओं को अपनी जिंदगी में उत्कृष्ट काम करके अपने व अपने समाज का मान बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, प्रदेश कार्यकारिणी सुशासन विभाग सदस्य हिमांशु पालीवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।




All reactions:
31Pardeep Vashisht and 30 othersरेवाड़ी, 19 जनवरी।
+ There are no comments
Add yours