– जे पी रोडवेज (मद्रास) के तत्वावधान में सामाजिक सौहार्द और जन कल्याण कार्यों में सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए 22 मार्च को नलवा विधानसभा के गांव तलवंडी रुक्का में एक विशाल रक्तदान और स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया जा रहा है। दिन भर चलने वाले इस कैंप का प्रातः 9 बजे शुभारंभ होगा।आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के सर्व समाज को कैंप में निशुल्क सेवाएं प्रदान की जाएगी। रक्तदाताओं के साथ इलाके की प्रतिभाओं को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा । कैंप में भाग लेने वाले तथा आयोजन में आए सभी महानुभावों के लिए जलपान और भोजन की व्यवस्था निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी । जनकल्याण के कार्यों में सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश भर की जिला सामाजिक सभाओं के पदाधिकारी को विशेष रूप से आयोजन में आमंत्रित किया गया है । रात्रि को महान धर्म उपदेशकों द्वारा सत्संग का प्रोग्राम भी रखा गया है । आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सरकार के मंत्री सहित सिविल तथा सैन्य अधिकारियों को भी सम्मानित अतिथियों के तौर पर आमंत्रित किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि 1952 में तलवंडी रुक्का गांव में एक साधारण किसान ठाकुर साँवत सिंह व श्रीमती सुगना देवी के परिवार में जन्मे ठाकुर रघुबीर सिंह भाटी पढ़ाई के साथ एक अच्छे खिलाड़ी भी थे । 1970 में भारतीय सेना की तोपखाना 5 फ़ील्ड रेजीमेंट में भर्ती हुए । अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देते हुए 1971 की भारत पाक लड़ाई में साहस और बहादुरी का परिचय दिया । 1976 में सेना से स्वैच्छिक रिटायरमेंट के बाद खेती-बाड़ी के साथ चेन्नई से अपना ट्रांसपोर्ट का कारोबार भी शुरू किया । अपने दोनों भाइयों और परिवार के सदस्यों को कारोबार में स्थापित कर पूरे देश में अपने कारोबार का विस्तार किया । मंदिर ,गौशाला ,सामुदायिक भवन, चौपाल, गरीब जरूरतमंद की मदद के लिए हर साल लाखों रुपए का दान देकर लोकशाही के एक सच्चे समाज सेवी दानवीर के रूप में अपनी पहचान स्थापित की। गत वर्ष 22 मार्च को वह स्वर्ग सिधार गए । उनके बंधुओं ठाकुर कल्याण सिंह, बजरंग सिंह और पुत्रों दिनेश सिंह व नरेश सिंह भाटी के संयुक्त परिवार ने मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है।
सौजन्य:
R JAY PEE ROADWAYS (MADRAS)
M: +91 9444381662
+ There are no comments
Add yours